आबकारी एवं पुलिस के संरक्षण में सासन क्षेत्र में खुलेआम बिक रही देशी-विदेशी शराब

By
On:

सिंगरौली। एसपी का सख्त निर्देश है कि किसी तरह से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री नही होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है। एसपी के उक्त कड़े निर्देश के बावजूद कोतवाली क्षेत्र के सासन पुलिस चौकी क्षेत्र के कई गांव के किराना दुकानों में भी धड़ल्ले के साथ देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है और अवैध शराब पुलिस एवं आबकारी अमले के कमाई का अतिरिक्त जरिया बन गया है।

जिले में अवैध देशी-विदेशी शराब का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। आलम यह है कि बैढ़न-सिंगरौली के नगरीय क्षेत्र से लेकर पुलिस चौकी सासन क्षेत्र के सासन गेट नम्बर 3 हिर्रवाह कन्वेयर रोड गोमती में, सिद्धीखुर्द में किराना दुकान, पिपरा, तियरा, सिद्धीकला टाउनसिप करौटी, चरगोड़ा, हर्रहवा, करकोटा, बड़ी टोला, झांझी टोला, मझौली चाचर, मकरोहर, खम्हरिया सहित कई गांव के कुछ किराना दुकानों में धड़ल्ले के साथ देशी-विदेशी शराब बिक रही है। आरोप है कि इन गांव के कथित किराना दुकानों में अक्सर चर्चित आरक्षक भी नजर आ जाते हैं ।

दुकानों में उनके आने-जाने को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं की जाने लगी है। कई ग्रामीण के युवा वर्ग ने इसका विरोध करते हुये अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग एसपी के यहां आवेदन देकर कर चुके हैं। इसके बावजूद शराब की अवैध बिक्री थमने का नाम नही ले रही है। बल्कि दिनोंदिन शराबियों की संख्या बढ़ती जा रही है और युवा वर्ग शराब के जड़ में जकड़ते जा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस एवं आबकारी अमले को कारोबारियों पर संरक्षण है। जिसके चलते धड़ल्ले के साथ अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। यहां के प्रबुद्धजनों ने इस ओर एसपी का ध्यान आकृ ष्ट कराया है।

Credit by navbharat

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV