विजयादशमी के दिन करें ये अचूक उपाय

By
On:

इस साल दशहरा 12 अक्तूबर, दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. इसी दिन भगवान राम ने लंका के राजा रावण का वध भी किया था. इसी उपलक्ष्य में विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है.

यह पर्व संकटों से मुक्ति के लिए बेहद खास और शुभ माना जाता है. दरअसल, इस दिन दसों दिशाएं खुली होती हैं, जो शुभता प्रदान करती हैं, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन को काफी महत्व दिया गया है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. विजयादशमी के दिन इन उपायों को करने से धन लाभ, करियर में तरक्की जैसे शुभ संयोग बनते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दशहरे के दिन किए जाने वाले कुछ अचूक उपायों के बारे में….

दशहरा के दिन करें ये उपाय

  •  दशहरा के दिन घर की उत्तर- पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
  •  दशहरा के दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर इसे जलाएं. ऐसा करने से शनि देव का क्रोध शांत होता है और साढ़े साती एवं ढैय्या से भी राहत मिलती है.
  • दशहरा के दिन घर में सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ जरूर करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिलता है.
न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV