सिंगरौली। पुलिस चौकी तिनगुड़ी के कोल्हुआ गांव की एक करीब 18 साल की किशोरी पिछले 5 अगस्त से लापता था। जहां आज युवती का शव घर से कुछ दूर पर स्थित कुएं से बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार ग्राम कोल्हुआ निवासी रानी पटेल पिता उदित नारायण पटेल उम्र करीब 18 वर्ष 5 अगस्त की शाम से लापता हो गई थी। जहां गायब होने के तीसरे दिन पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई थी।
आज युवती का शव घर के समीप स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।