Singrauli NCL। नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल बाउन्ड्री निगाही शिव मंन्दिर के पास झाड़ी में एक अधेड व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी पहुच शव को अपने कब्जें में लेते हुये जॉच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैगा बस्ती निगाही निवासी सुग्रीव बैगा पिता अजमेर बैगा उम्र 40 वर्ष का शव निगाही षिव मंन्दिर के पास झाड़ी में मिला है। वह दो तीन दिनों से लापता था।
पुलिस के अनुसार संभवतः चोरी करने के नियत से मृतक घुसा था और पाईप काटते समय करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जॉच पड़ताल कर रही है।