वृद्ध सास-ससुर को बहू ने मारपीट कर घर से किया बेघर, एसपी से की शिकायत

By
On:

सिंगरौली। एसपी के रिपोर्ट जनसुनवाई में एक करीब 80 साल का बुजुर्ग पहुंच एसपी से अपनी बहू के करतूतों के बारे में बतातें हुये माड़ा पुलिस पर कार्रवाई न किये जाने पर आरोप मढ़ कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।

माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम करामी निवासी बुधई साहू पिता तलगू साहू ने एसपी को लिखित शिकायत देते हुये बताया की उसकी बहू गुड़िया साहू जुलाई महीने में मेरे एवं मेरे पत्नी के साथ मारपीट करते हुये घर से बाहर कर ताला जड़ दी है। ज्यादातर बहू अमहरा गांव में रहती है। उसने बताया कि इसकी शिकायत लिखित में माड़ा थाना में किया था। लेकिन पुलिस एक ठेकेदार के दबाव में कोई कार्रवाई नही की। उसके बाद बहू ने 30 जुलाई को फिर से मारपीट की।

2 अगस्त को माडा थाना में जाकर किया फिर भी पुलिस कार्रवाई करने की बात दूर स्थल का निरीक्षण भी करने नही आया। जबकि बहू ने हम दोनों वृद्धजनों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। रहने के लिए मकान भी नही है। मकान का कब्जा एवं गए सामग्री को वापस दिलाये मांग की है। छीने जाने की किराना सामग्री का भुगतान नही दे रहा ठेकेदार :- ग्राम हिर्रवाह निवासी राजेश कुमार साहू ने कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में शिकायत किया है कि मेरी खुद की किराना दुकान है। सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण के दौरान पेटी ठेकेदार फिरोज खान ने करीब 10 से अधिक रकम का किराना सामान लिया है। लेकिन आज तक भुगतान नही किया है।

साक्ष्य दिखाने पर भी शासन पुलिस ने नही की कार्रवाई

ग्राम हर्रहवां निवासी राजेन्द्र शाह पिता गहरू शाह ने एसपी को आवेदन पत्र देते हुये जनसुनवाई में बताया कि मई महीने में पुराने रंजीश को लेकर शीतल प्रसाद शाह, जीरमती व उनके दोनों पुत्र मिलकर 10 मई के शाम को घर में घुसकर आम एवं अमरूद के पेड को जड से उसे काट दिया: और वही पर रखा हुआ ईटा एवं रेता उठाकर चले गए। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देने लगे। जिसकी लिखित सूचना शासन चौकी पुलिस में दी गई। लेकिन आज तक पुलिस इसमें कोई कार्रवाई नही की है। बल्कि आये दिन उक्त लोगों द्वारा धमकियां मिलने लगी हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV