चितरंगी क्षेत्र में मड़राया बाढ़ का खतरा, सोन नदी उफान पर

By
On:

सिंगरौली। जिले में पिछले 24 घण्टे तक लगातार हुई बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। चितरंगी तहसील क्षेत्र के सोनतीर इलाके में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। वही खैरा, बीछी एवं खैरपुर गांव के खेतों में भी सोन नदी के बाढ़ का पानी भरने से खरीफ फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि बाढ़ से अभी तक किसी प्रकार जनहानि होने की खबर नही है।

ये भी पढ़ें –RTI दाखिल करने की क्या बढ़ाई जाएगी तिथि? यहां से मिलेगी जानकारी

गौरतलब है कि जिले में पिछले 24 घण्टे तक हुई लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था। हालांकि करीब 3 साल बाद 24 घण्टे तक इन्द्र देवता ऊर्जाधानी में मेहरवान रहे। अंचल में लगातार हुई बारिश से खेत, तालाब, नदी, नाले बारिश के पानी से लबालब भर गए। वही गोपद एवं सोन नदी के साथ-साथ सेमरा, रेण सहित अन्य नदियां उफान पर आ गई। बताया जा रहा है कि सीधी-सिंगरौली के मध्य स्थित गोपद नदी में बीती मध्य रात से ही बाढ़ के कारण आवागमन करीब 8 घण्टे तक बाधित रहा है।

ये भी पढ़ें –दमदार माइलेज के साथ Bajaj में लॉन्च किया यह बाइक

वही चितरंगी के सोनतीर इलाके में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। जानकारी के अनुसार सोन नदी के बाढ़ से बीछी, खैरपुर, खैरा गांव के खेतों में सोन नदी के बाढ़ का पानी पहुंचने से खरीफ फसल तिल, उड़द, मक्का, अरहर सहित अन्य फसल प्रभावित हुई हैं। करीब दर्जनों ग्रामीणों के फसले इस बाढ़ के चपेट में आने से फसलों के नष्ट होने की संभावना है। वही आज रविवार की शाम 4 बजे से चितावल के सोन नदी पुल का आवागमन ऐतिहातन पुलिस ने रोक दिया है। हालांकि अभी तक पुल के ऊपर तक पानी नही पहुंचा। लेकिन देर शाम बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। चितरंगी एवं गढ़वा पुलिस ने सोनतीर इलाके में बसे लोगों को सतर्क कर दिया है।

ये भी पढ़ें –Yamaha ने लांच की ऐसी बाइक के युवाओं के दिलों पर कर लिया कब्जा

खेतों में भरा सोन नदी के बाढ़ का पानी

करीब 5 साल बाद सोन नदी में इतना बाढ़ आया है। जिले में औसतन 132 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जहां कई वर्षो बाद 24 घण्टे के अन्दर लगातार इतना बारिश हुई। भू-अधीक्षक सिंगरौली के अनुसार विगत 24 घण्टे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश देवसर, चितरंगी, माड़ा एवं सरई तहसील में दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल 580 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष अब तक में 399.5 मिमी बारिश हुई थी। बारिश का असर चितरंगी क्षेत्र के तराई अंचल में दिखाई दिया है। जहां सोन नदी के बाढ़ से खरीफ फसल के खेतों में पानी जमा हो गया।

ये भी पढ़ें –OnePlus ने लॉन्च किया 133W वाला फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन

एनएच 39 सीधी-सिंगरौली का 8 घण्टे आवागमन रहा ठप

सीधी-सिंगरौली के मध्य स्थित दी 39 राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपद नदी के उफान पर आने से आवागमन विगत 8 घंटे से बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है। गौरतलब है कि जिले में लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं। हालांकि रविवार की अलग सुबह से बारिश थम गया लेकिन आसमान में बादल मड़रा रहे हैं। वही सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के मध्य स्थित गोपद नदी उफान पर है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार गोपद नदी शनिवार एवं रविवार की रात खतरे के निशान से करीब 2 फीट ऊपर पानी पुलिया के ऊपर से चल रहा था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने वेरी केट लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। जिसके कारण सैकड़ो वाहन व मुसाफिर फंस गये है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV