देश के ज्यादातर कार चालकों को एक बड़ी शिकायत रहती है. कार की माइलेज बेहद कम है, अगर आप भी कार की गिरती माइलेज से परेशान हैं तो आज आपको यहां से बढ़िया जानकारी मिल सकती है. कार की माइलेज कम होने के कई सारे कारण हो सकते हैं. ऐसे ही कार माइलेज बढ़ाने में कई सारे फैक्टर्स अपनी भूमिका निभाते हैं.
हालांकि, हर कार चलाने वाले को इस बारे में सही से जानकारी नहीं होती है. अगर कार में एडवांस फीचर्स जैसे- क्रूज कंट्रोल दिया गया है तो फिर समझो कि आपकी परेशानी दूर होने वाली है. जी हां, क्रूज कंट्रोल फीचर के जरिए गाड़ी की माइलेज बढ़ाई जा सकती है.
गति रखता है स्थिर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर कार में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है तो यह कार की स्पीड को स्थिर रखता है. इस वजह से गाड़ी के इंजन पर बार-बार अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है. ऐसे में कार कम फ्यूल खर्च करती है और माइलेज बेहतर होती है.
फ्यूल की खपत पर नियंत्रण
कार में क्रूज कंट्रोल फीचर होने पर आसानी से लंबी ड्राइव पर जाया जा सकता है. दरअसल, यह फीचर कार में फ्यूल की खपत को नियंत्रित करता है. इस वजह से एक बार फ्यूल टंकी में डाला गया ईंधन लंबे समय तक आसानी से चल सकता है और इंजन पर कम दबाव पड़ता है.
बार-बार एक्सलेरेट करने की जरूरत नहीं
कार में अगर क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है तो इसकी मदद से गाड़ी की स्पीड ऑटोमैटिक बढ़ और घट सकती है. साथ ही कार की गति बढ़ाने के लिए ड्राइवर को बार- बार एक्सलेरेटर पर पैर नहीं रखना पड़ता है. ऐसे में ड्राइवर ज्यादा आराम के साथ गाड़ी चला पाता है. इसके साथ ही कार ओवरस्पीडिंग जैसी गलती भी नहीं करती है तो कार का फ्यूल सीमा में ही खर्च होता है और इससे माइलेज बढ़ती है.