चंपई की बगावत पर बोली कांग्रेस, किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता

By
On:

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने चंपई सोरेन की नाराजगी और उनके पार्टी छोड़ने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है. वह कहीं नहीं जा रहा है. बीजेपी किसी भी कीमत पर सरकार गिराना चाहती है. बीजेपी पागल हो गई है. महतो ने कहा कि चंपई सोरेन पार्टी के प्रति काफी समर्पित हैं और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं.

केशव महतो ने कहा कि पार्टी और गठबंधन ने उन्हें काफी सम्मान देने का काम किया है. वह अपने निजी दौरे पर दिल्ली गए हैं इसलिए ये सब अफवाह फैलाई जा रही है. ये पूरा खेल बीजेपी का है. भाजपा समय-समय पर किसी भी तरह सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचती रहती है। विधायकों को हर तरह का प्रलोभन दिया जा रहा है लेकिन गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह कहां जाएंगे, यह उनका व्यक्तिगत मामला है. चंपई सोरेन से पार्टी की तरफ से बातचीत के मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. किसी के आने-जाने से पार्टी और संगठन को कोई नुकसान होने वाला नहीं है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV