Chitrangi News: चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी सुखसागर नाथ द्विवेदी के घर में गुरूवार एवं शुक्रवार की मध्य रात घर के भूसा में आग भड़क उठी। जहां आग के लपट को देख घर में अफरा-तफरी मच गई।
आगजनी की घटना से पीड़ित सुखसागर नाथ द्विवेदी पिता गजाधर नाथ द्विवेदी ने थाना Chitrangi में लिखित सूचना देते हुये बताया है कि 12 एवं 13 सितम्बर की रात करीब 2:30 बजे गृहग्राम बरहट के मकान में आग भड़क उठी। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है।
लेकिन आगजनी की इस घटना से करीब 80 की संख्या में स्पींक्लर पाइप कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये, मवेशियों के लिए रखा भूसा, घर में लगी इमारती लकड़ी एवं बुलेट मोटरसाइकिल जल गया। आगे बताया कि शोरशराबा होने पर घर के परिजन एवं आसपास के लोग पहुंचे। तब तक में भूसा, पाइप एवं मोटरसाइकिल व मकान की लकड़िया जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।