Chitrangi News: धरना देकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

By
On:

Chitrangi News:। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी Chitrangi के अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक सरस्वती सिंह के विशेष मौजूदगी में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील के सामने धरना देते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम 21 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

धरना के दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बिजली उपलब्ध नही हो रही है। बिजली का सुधार कराया जाय, बिजली की दरों में बेतहासा वृद्धि एवं कटौती तत्काल बन्द कराया जाय, खस्ताहाल सड़क को तत्काल सुधार कराया जाय, म.प्र. में महिलाओं, बालिकाओं के दुराचार को कड़ाई से रोक लगाया जाय अजा, अजजा , अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को बन्द कराया जाय,

जिलों में रेत माफिया द्वारा खुले आम प्रशासन के सहयोग से नदी छलनी हरे रही है जिसे बन्द कराया जाय, चितरंगी तहसील अन्तर्गत ग्राम देवरा, पिपरझर में बाहर के लोग रेत माफिया सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रशासन की मिलीभगत से रेत सोन नदी में मशीन लगाकर डम्प किया जा रहा है, जिसे तत्काल बन्द कराया जाय ।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV