चितरंगी। चितरंगी थाना क्षेत्र के गढ़ोर गाव स्थित मचौहा नाला में आज शाम 4 बजे तीन बच्चो के साथ संजय उम्र 8 वर्ष नहाने गया था कि गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चित्रसेन सिंह गोड़ का 8 साल का बेटा संजय सिंह आज सोमवार की शाम करीब 4 बजे तीन अन्य बच्चो के साथ मचौहा नाला में नहाने गया था कि गहरे पानी में डूबने से संजय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुच शव को अपने कब्जे में लेते हुयें मामले की जॉच शुरू कर दी है।