सिंगरौली। जिलें में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का आगमन कल दिन गुरूवार 1 अगस्त को होगा। जिलें में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहना हितग्राहियों के लिए प्रस्तावित आभार राशि सह उपहार कार्यक्रम आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। एवं लाडली बहनो से करेंगे भेट कार्यक्रम का आयोजन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान चितरंगी में आयोजित होगा।
आगमन के जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का आगमन 1 अगस्त को दोपहर 4 बजे चितरंगी हेलीपैड पर आगमन होगा एवं शांय 5:15 मिनट पर चितरंगी हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे तथा शांय 5:30 बजे सिंगरौली हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद 5:35 बजे सिंगरौली हवाई पट्टी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।