सीबीआई की रिमांड समाप्त रिश्वतखोरी के आरोपी पहुंचे जेल

By
On:

सिंगरौली। एनसीएल मुख्यालय सहित परियोजनाओं में स्पेयर पार्ट्स की खरीदी में धांधली व कमीशनखोरी में गिरफ्तार आधा दर्जन आरोपियों की रिमांड समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। संविदाकार रविशंकर की ओर से 26 अगस्त को जमानत के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन करेंगे।

गौरतलब है कि सीबीआई दिल्ली की टीम ने 17 अगस्त से लेकर तीन दिनों तक एनसीएल मुख्यालय मोरवा एवं संविदाकार रविशंकर सिंह के यहां छापामार कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोरी में शामिल एनसीएल सीएमडी के स्टेनो, सूबेदार ओझा, प्रबंधक सिक्योरिटी बीके सिंह, ठेकेदार रविशंकर सिंह, सीबीआई डीएसपी जॉय जोसेफ दामले, सीबीआई स्टेनो कमल सिंह एवं ठेकेदार के सहयोगी दिवेश सिंह को गिरफ्तार किया था। 5 लाख रूपये रिश्वत एवं 700 करोड़ रूपये से ज्यादा स्पेयर पार्ट्स खरीदी का मामला जुड़ा है। जहां सीबीआई इन्हें गिरफ्तार कर 24 अगस्त तक रिमांड पर लिया था। अब इन सभी रिश्वतखोर, दलालों व ठेकेदार को जेल भेज दिया गया। वही अभी भी सीबीआई की एक टीम सिंगरौली में ही है, ऐसी चर्चाएं हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV