सिंगरौली। सीबीआई की टीम एनसीएल के अधिकारियों के अलावा भ्रष्टाचार में शामिल अन्य लोगों पर शिकंजा कस रही है। चर्चा है कि मंगलवार को मोरवा क्षेत्र के दो करोबारी अजय एवं अरविन्द के घर दबिश देने गई थी। लेकिन वहां से खाली हाथ लौट आई है। जन चर्चाओं के मुताबिक अजय एवं अरविन्द का तार संविदाकार रविशंकर सिंह से जुड़ा हुआ है। जिनके पास चन्द वर्षों में अकूत संपत्ति हो गई।
नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंच कर मामले के खुलासा करने के लिए सीबीआई दिल्ली की टीम बीते 3 दिनों से जिले में डेरा डाले बैठी है। रविवार को जहां दो एनसीएल अधिकारी समेत एक ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था तो वहीं सोमवार को एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं समेत मुख्यालय में पदस्थ एक निदेशक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी समेत अन्य लोगों से पूछतांछ कर सीबीआई के अधिकारी सबूत जुटाने में लगे रहे।
मंगलवार को भी सीबीआई के अधिकारियों ने विभिन्न जगहों पर दबिश देकर इस मामले के तार जोड़ने में जुटे रहे। सूत्रों की माने तो रविशंकर सिंह के जयंत स्थित कैंप सहित मोरवा में उसके यहां कार्य कर रहे अरविंद एवं अजय के घर में भी मंगलवार शाम सीबीआई की टीम पहुंची। जहां दोनों नदारत मिले। बताया जाता है कि उनके द्वारा ही रविशंकर सिंह से जुड़े मुख्यालय के कार्य को कराया जाता रहा है। जिस कारण सीबीआई की टीम इन्हें तलाश कर रही है। आखिरकार अरविन्द एवं अजय सीबीआई के नजर में क्यो पड़ गए हैं। इस पर भी तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।
सीबीआई की टीम अभी सिंगरौली में सीबीआई की टीम एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली एवं संविदाकार रविशंकर सिंह के आवास ढोटी में छापामार कार्रवाई कर सीबीआई डीएसपी जबलपुर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एनसीएल मुख्यालय समेत सभी परियोजनाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कई तथा कथित भ्रष्टाचार में संलिप्तता है। स्पेयर पार्टस के सप्लाई में व्यापक हेराफेरी कर एनसीएल को कई करोड़ रूपये का चूना लगाया है। ऐसे कथित अधिकारी अचानक गायब हो गए। उनके आवासों में भी सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई नजर नही आ रहा है। वही सूत्र बतातें हैं कि सीबीआई की टीम अभी भी बैढ़न में है। हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरशोर से है की सीबीआई अभी और कार्रवाई कर सकती है।