सिंगरौली के ब्लैक डायमंड पर राजधानी की नजर

By
On:

सिंगरौली । ऊर्जाधानी के मोरवा, गोरबी, बरगवां के ब्लैक डायमंड पर राजधानी की नजर पैनी नजर है। कौन क्या कर रहा है। ब्लैक डायमंड के खेल में कौन-कौन शामिल है और अभी तक किसका दखल है। उसे कै से मुक्त कराकर कब्जा करें। इसके लिए शक्स मोरवा पहुंच एक होटल में ठहर गुणा-भाग लगा रहा है। वही एक अधिकारी के इस डायमंड के खेल में शामिल होने की चर्चाएं जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

दरअसल सिंगरौली के ब्लैक डायमंड पर एक की नही अनेकों की नजर है। इस ब्लैक डायमंड की खेल में हर कोई अपना हाथ काला करने के चक्कर में लगा हुआ है। चाहे जितनी भी सार्वजनिक स्थल पर किरकिरी हो जाए। इससे मतलब नही है। अर्थ से कितना मजबूत हो जाएं। इसके लिए गुणा-भाग लगाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अपने आप को राजधानी का बताकर मोरवा के एक होटल में डेरा डाल रखा है। ब्लैक डायमंड पर उसका खुद का दखल हो। इसके लिए कईयों का नाम ले रहा है। वही चर्चाएं यहां तक आ रही हैं कि एक प्रदेश सरकार के एक खास नुमाईंदे गुणा-भाग और अपना दबदबा बनाने में लगा हुआ है।

याददास्त के लिए बता दें कि 6 करोड़ के लेने-देन को लेकर हाई लेवल एजेंसी के यहां गई शिकायत से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी पुलिस महकमें में फेरबदल के कारण संबंधित दलाल के तेवर थोड़ा सा नरम पड़ गया है। लेकिन वह मोरवा के एक होटल में ठहर अपनी ओर से गुणा-भाग लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। फिलहाल ऊर्जाधानी के ब्लैक डायमंड पर एक शक्स की नजर और मोरवा में डेरा डालकर गुणा-भाग लगाये जाने को लेकर इन दिनों तरह-तरह की चर्चाएं चलने से प्रदेश सरकार की भी किरकिरी खूब हो रही है और कहा जा रहा है कि शायद इसके पहले कभी इतनी किरकिरी नही हुई थी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV