एक साल से बिना परमिट की चल रही बस, जब्त

By
On:

सिंगरौली। कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिवहनअधिकारी बिक्रम सिंह राठौर ने आज कन्वेयर के नौगढ के मार्ग में वाहन का चेकिंग शुरू किया। जहां 10 वाहनों की जांच करते हुये एक बस एक साल से बिना परमिट की चलती मिली।

जिसे जप्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार को आरटीओ ने कन्वेयर मार्ग में 10 वाहनों की जांच किया । जिसमें 5 वाहनों से 1 लाख रूपये वसूल किया गया। साथ ही अडाणी कंपनी में लगी सिप्ट बस क्रमांक एमपी 66 पी 0645 एक साल से बिना परमिट की चल रही थी। जिसे जप्त कर लिया गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV