अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी BUS पलटी, 25 से ज्यादा हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

By
On:

कटनी जिले में बीती रात बारातियों से भरी BUS अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा ब्रिज और कन्हवारा गांव के बीच की बताई गई है. इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, बुनियाद ट्रेवल्स की BUS क्रमांक एमपी-20 जेडएल-7773 शादी समारोह संपन्न होने के बाद जबलपुर के कटंगी से बारातियों को लेकर लौट रही थी। तभी रास्ते में BUS ड्राइवर और क्लीनर के बीच बहस हो गई. तभी लमतरा ब्रिज से अंदर जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जाकर पलट गई।

बाराती ने बताया कि शाहरुख चौहान और जिहारा कुरैशी की शादी होने के बाद बस कटंगी से होकर कैमोर जा रही थी। तभी रास्ते में पलट गई। बस में 55 से 60 लोग सवार थे, जिसमें 30 से अधिक लोगों को चोट आई हैं। इसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिसकी जानकारी डॉयल 100 को दी है।

इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस की 3 गाड़ी पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल रवाना करवाया है। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि नाइट गश्त दौरान 3.45 में पता चला कि एक बस पलटी है, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बस को किनारे करवाया, ताकि सड़क मार्ग बंद न रहे और सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV