फिरोजाबाद में शनिवार रात कैंटर की टक्कर से बीजेपी नेता के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसपी देहात और सीओ जसराना ने लोगों को शांत किया।
थाना जसराना के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी रतनपाल सिंह चौहान का 30 वर्षीय पुत्र रानू मूक मूक बधिर है। शनिवार रात 9:45 बजे वह सब्जी मंडी में काम करने जा रहा था। तभी शिकोहाबाद की ओर से आ रहे कैंटर ने उसे रौंद दिया। कैंटर के रौंदने से रानू की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना जसराना से पुलिस बल पहुंच गया, एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह सीओ जसराना अनिवेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अंजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने अपना विरोध जताया.
लोगों का कहना था कि पुलिस चाहती तो वाहन जब्त किया जा सकता था। जिलाधिकारी अनिवेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंटर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी है. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।