जैसा कि आप जानते हैं bhojpuri film में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने किरदार से फैंस का दिल जीता है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एट्रेसेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. करोड़ों लोग इन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोलो करते हैं. यूट्यूब पर इन एक्ट्रेसेस का गाना आते ही ट्रेंड करने लगता है और वीडियोज़ को करोड़ों व्यूज़ मिलते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेस तो आज इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं कि वो लाखों में कमाती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं. आज भले ही ये एक्ट्रेसेस करोड़ों रुपये की मालकिन हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन अभिनेत्रियों की पहली सैलरी कितनी थी. चलिए आपको बताते हैं.
मोनालिसा (Monalisa)
bhojpuri film जगत में अपना सिक्का जमाने वाली मोनालिसा टॉप एक्ट्रेस हैं. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. वो अब तक 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी के साथ मोनालिसा बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनालिसा आज एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपए लेती हैं. उनकी पहली सैलरी महज 3750 रुपये थी.
संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee)
दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली संचिता बनर्जी आज फेमस भोजपुरी फिल्म जगत हैं. संचिता बनर्जी एक फिल्म को करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं. संचिता बनर्जी की पहली कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उन्हें पहली फीस सिर्फ 1200 रुपये थी. लेकिन ये पैसे उन्हें किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक डिटर्जेंट पाउडर के ऐड के लिए मिले थे.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म जगत की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी आवाज से भी लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. वो एक्टिंग के साथ-साथ बहुत अच्छा गाती भी हैं. अक्षरा सिंह अब तक कई लाइव परफॉर्मेंस कर चुकी हैं. उन्हें देखने-सुनने के लिए फैन्स की भीड़ जमा होती है. उन्हें पहली फीस 2.5 लाख रुपये मिली थी. आज उनकी फीस 20 लाख रुपये पहुंच गई है. अक्षरा सिंह को भोजपुरी क्वीन भी कहा जाता है.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म जगत में का काफी मशहूर नाम हैं. वो भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. क्या आप जानते हैं उनका रियल नाम रानी चटर्जी नहीं, बल्कि साहिबा अंसारी है. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था. उनकी पहली कमाई 10 हजार रुपये थी. भले ही उनकी शुरुआती कमाई कम रही हो, लेकिन आज वो एक फिल्म के लिए 30 लाख रुपये लेती हैं