रीवा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन बूंदाबांदी तक सीमित रहा, झमाझम बारिश नही हुई. सावन के महीने में जिले में हुई बारिश से जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वही किसान धान का रोपा लगाने में लगे हुए है.
अभी वर्षा का लगभग डेढ़ माह शेष है, उम्मीद है कि 800 मि.मी औसत वर्षा पहुंच जायेगी. रिमझिम बारिश के बीच धीरे-धीरे बाणसागर डैम का भी जल स्तर बढ़ रहा है. रविवार को 337.6 मीटर से अधिक जल भराव हो गया, अभी चार मीटर डैम खाली है. 341.64 मीटर जल भराव की क्षमता है और अब 341 मीटर डैम भर जायेगा उसके बाद गेट खोल दिये जायेगे. डैम के ऊपरी हिस्से में अगर बच्छी वर्षा होती रही तो जल्द ही डैम भर जायेगा. पानी की आवक डैम में तेजी से हो रही है.
जिले में 11 अगस्त को 9.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. इस दिन सर्वाधिक 25 मिली मीटर वर्षा गुढ़ तहसील में दर्ज की गई. जिले में एक जून से अब तक कुल 338.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 409.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 203.5 मिली मीटर, गुढ़ में 564 मिली मीटर, सिरमौर में 362.2 मिली मीटर, त्योंथर में 193.5 मिली मीटर, सेमरिया में 259 मिली मीटर, मनगवां में 470 मिली मीटर तथा तहसील जवा में 248 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 460.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.