ATM Card बीमा के संबंध में व्यापक स्तर पर कराये प्रचार प्रसार बैकर्सः-कलेक्टर

By
On:

सिंगरौली ATM Card बीमा योजना के तहत आकस्मिक दुर्घटना के समय दिये जाने वाले लाभ का बैकर्स व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित कराये ताकि आम जन मानस इसके संबंध में अवगत हो सके।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएलसीसी के बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रकरणो के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कई महत्वाकाक्षी योजनाओं का लाभ बैक के माध्यम से हितग्राहियों को मिलते है। प्राप्त प्रकरणो का समय पर निराकरण कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। वही अधिकारी एवं बैकर्स समन्वय बनाकर प्रकरणो का लक्ष्य के अनुसार निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने बैको से प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि ATM Card पर दुर्घटना मृत्यु बीमा का दावा प्रस्तुत करने के संबंध में आम जन मानस को जानकारी हो सके इसके लिए बैकर्स बैको के सामने या अंदर विधिवत बैनर लगाकर लोगो को जागरूक करे।

वही बैंको अधिकारियो द्वारा बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जिनका ATM Card के माध्यम से बैको में लेनदेन होता है यदि कोई भी दुर्घटना के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा योजना के तहत बैक द्वारा लाभ दिया जाता है। जिसमे नामांकित व्यक्ति हस्ताक्षरित पूर्ण दावा प्रपंत्र मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापन कापी दावेदार की पहचान संबंधी दस्तावेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफआईआर की कापी प्रस्तुत करना होगा। साथ ही इसके संबंध में बेहिचक किसी भी बैंक से एटीएम कार्डधारक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इस योजना के अलावा जो भी बैकों की अन्य हितग्राही मूलक योजनाएं है बैकर्स उनका भी प्रचार प्रसार कराये। वही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रकरण तैयार कर समय पर बैकों में प्रस्तुत करे।

उन्होंने जन जाति कार्य विभाग के अधिकारी से भगवान बिरसा मुण्डा स्वा रोजगार योजना, टाट्या मामा योजना संत रविदार योजना,डॉ. भीम राव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्वा सहायता योजना के प्रकरणो के प्रकरण तैयार कर लक्ष्य अनुसार लाभ प्रदान करने के साथ साथ पीएम स्वानिधि योजना, स्वा रोजगार योजना, मुद्रा योजना, उद्यम क्रांति योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरंक्षा बीमा सहित अन्य विभागो से दिये जाने वाली योजनाओं के प्रगति के संबंध जानकारी ली गई।

वही बैकर्स को निर्देश दिये गये कि बैंको की जो वशूली बाकी है उसकी सूची तैयार कर टीएल बैठक में प्रस्तुत करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, बैक के अधिकारी नितिन पटेल, एलडीओ धीरज गुप्ता, एलडीएम रंजीत कुमार, आरसेटी विजय कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV