Singrauli नगर निगम के बलियरी मार्ग पैदल चलने लायक भी नही

By
On:

सिंगरौली। नगर निगम वार्ड क्रमांक 41 बलियरी से टाकिज की ओर जाने वाले तिराहा की सड़क ताल-तलैया में तब्दील हो चुकी है। यहां पैदल चलना भी इन दिनों आसान नही है। सड़क तहस-नहस होकर गड्ढों में बदल चुकी है।

आलम यह है कि नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा करीब दो साल पूर्व करोड़ों रूपये की लागत से रामलीला मैदान से लेकर बलियरी तक डामरीकरण सड़क का कार्य कराया गया था। किन्तु गुणवत्ता विहीन होने के कारण सड़क ध्वस्त हो चुकी है। वही सड़क का कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाने के कारण सड़क पूरी तरह से ताल-तलैया में तब्दील हो चुकी है।

बलियरी मुख्य मार्ग से टाकिज की ओर जाने वाले सड़क गड्ढों में इस कदर तब्दील हुई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां तक कि बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से बाईक एवं साइकिल सवार चालक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह समस्या कु छ महीने से है। पार्षद गौरी अर्जुनदास गुप्ता ने विगत पिछले माह कलेक्टर एवं निगमायुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये गनियारी-रामलीला मैदान के पीछे सड़क डामरीकरण के कार्य की जांच कराए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक गुणवत्ता विहीन सड़क की जांच नही कराई गई है। सड़क गड्ढों में तब्दील होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। पार्षद ने इस ओर कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।

इनका कहना:-

कलेक्टर एवं ननि कमिश्नर को पिछले दिनों पत्र के माध्यम से सड़क के दैयनीय हालत के बारे में अवगत कराते हुये जांच कराए जाने की मांग की गई है। अभी तक सड़क का मरम्मत कार्य एवं जांच नही की गई है।
गौरी अर्जुनदास गुप्ता
पार्षद, वार्ड क्रमांक 41

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV