रीवा संभाग में एक जून से अब तक कुल 487.82 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. संभाग में 5 अगस्त को 4.68 मिलीमीटर दैनिक वर्षा दर्ज की गई.
अब तक संभाग के रीवा जिले में 275.6 मिली मीटर, सतना में 444 मिली मीटर, मऊगंज में 417.7 मिली मीटर, मैहर में 640.7 मिली मीटर, सीधी जिले में 568.9 मिलीमीटर तथा सिंगरौली जिले में 580 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
गत वर्ष इसी अवधि में संभाग में 345.13 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. रीवा संभाग की औसत वार्षिक वर्षा 1070.37 मिलीमीटर है. दो दिन बाद फिर से वर्षा होगी.