वर्ष 2029 में एक व खतरनाक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा. इस क्षुद्रग्रह का नाम अपोफिस है, जिसे तबाही के देवता के उपनाम से भी जाना जाता है. इस क्षुद्रग्रह का नाम मिस्र के अराजकता और विनाश के देवता एपेप के नाम पर रखा गया है. अपोफिस वर्ष 2029 में पृथ्वी से 30,600 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा, हालांकि बड़े आकार के कारण इसे नंगी आंखों से देखा जा सकेगा.
वैज्ञानिकों ने बताया कि एक नए शोध से पता चला है कि अगर कुछ दूसरे छोटे क्षुद्रग्रह अपोफिस से टकराते हैं तो यह अपना रास्ता बदल सकता है. ऐसे में इसके पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाएगी. क्षुद्रग्रह अपोफिस न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना चौड़ा है. ऐसे में अगर यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकाराता है तो इससे भारी विनाश हो सकता है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा होने की संभावना काफी कम है.
इस शोध के लेखक वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्री पॉल विएगर्ट ने बताया कि अपोफिस पर किसी खतरनाक क्षुद्रग्रह के हमले की संभावना बहुत कम है. उन्होंने कहा, संभावनाएं अनिवार्य रूप से 10 लाख में 1 हैं कि कोई क्षुद्रग्रह हमला अपोफिस को इतना मोड़ सकता है कि यह 2029 के बाद भविष्य में पृथ्वी से टकराव के रास्ते में पड़ सके. पॉल विएगर्ट ने कहा, मैंने क्षुद्रग्रह अपोफिस की संभावनाओं की गणना की है, जिसका वर्तमान पथ 2029 में हमारे ग्रह के पास लेकिन सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने लासा है. हालांकि, अपोफिस एक अप्रत्याशित छोटे क्षुद्रग्रह के प्रभाव से अधिक खतरनाक पथ पर विक्षेपित हो सकता है.