सिंगरौली। जिले के शिक्षा विभाग में पहली बार ऑनलाइन के माध्यम से शाउमा विद्यालय जयंत का सहायक संचालक शिक्षा ने निरीक्षण कर अन्य लापरवाह विद्यालय के शिक्षक में हड़कंप मचा दिया है।
डीईओ एसबी सिंह के निर्देशन में सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी ने आज दिन गुरूवार को 29 अगस्त को शाउमावि जयन्त का ऑनलाइन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एंव छात्रों की उपस्थिति, कक्षा का संचालन, आईसीटी लैब का संचालन, शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर पठन-पाठन, विद्यालय एवं टॉयलेट की साफ-सफाई अन्य का अवलोकन किया।
ऑफलाइन निरीक्षण के साथ- साथ ऑनलाइन निरीक्षण एक नवाचार है। इसके माध्यम से विद्यालयों का सतत् निरीक्षण किया जावेगा। जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग अब इस प्रकार के निरीक्षण पर ज्यादा जोर देगा। यहां बताते चले की इस नवाचार की मंशा यह है कि दुर्गमस्थानों के विद्यालयों का मानिटरिंग हो सकेगी। साथ ही कई विद्यालयों मानिटरिंग कार्यालय से ही हो सकेगी। इस प्रकार के निरीक्षण से विद्यालयों में हड़कंप मचा है।
शिक्षकों में इस बात का डर है कि डीईओ दफ्तर से अब किसी भी समय ऑनलाइन निरीक्षण के माध्यम से विद्यालयों के पटन-पाठन व अन्य गतिविधियों, छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन हो सकेगा। इस संबंध में डीईओ एसबी सिंह ने ऑनलाइन निरीक्षण के आधार विद्यालयों की कमी व शिक्षकों के गैरहाजिरी पर कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया है।