सिंगरौली।। बरगवां रेलवे स्टेशन पर 4 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टापेज के लिए मंजूरी मिली गई है। यह सीधी- सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा के प्रयास से सफलता मिली है। पिछले माह उन्होंने भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर पत्र देते हुये मांग किया था।
रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने आज भारत सरकार के रेलमंत्रालय की ओर से पत्र जारी किया है। जिसमें बरगवां रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 19413/14 अहमदाबाद-कोलकत्ता एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 19608/07 मदार जं. (अजमेर) कोलकत्ता एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 18010/09 अजमेर सांतरागांछी एक्सप्रेस एवं ट्रेन क्रमांक 13025/26 भोपाल- हावडा एक्सप्रेस साप्ताहिक को बरगवां में स्टापेज के लिए स्वीकृति मिल गई है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।