‘सीटीआरएल’ से अनन्या पांडे ने अपना पहला लुक जारी किया

By
On:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘सीटीआरएल’ से अपना पहला लुक जारी कर दिया है.अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम पर फिल्म सीटीआरएल’ से अपने पहले लुक को दिखाते हुए अपनी कई तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने चेकर्ड स्वेटर के साथ एक धारीदार शर्ट पहनी है, जिसे बेज शॉर्ट स्कर्ट के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है.

फिल्म सीटीआरएल’ विक्रमादित्य मोटवानी और अविनाश संपत द्वारा लिखित और निर्देशित एक आगामी थ्रिलर फिल्म है, जिसके संवाद सुमुखी सुरेश द्वारा लिखे गए हैं. निखिल द्विवेदी और आर्य मेनन द्वारा निर्मित, इस फिल्म में अनन्या और विहान समत हैं. इसके साथ ही इसमें अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/ananyapanday/p/DALALUYzbm5/

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV