एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर की फिल्म Yodha के लिये एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी थ्रिलर युवा अपने दमदार ट्रेलर और गानों के साथ खूब चर्चा बटोर रही है.
Yodha के लिए एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है. मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रिल से भरा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है तयुना के के लिए टिक, टॉक, टिक-इट्स अब खुले चुके हैं. नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करें और एयर 99 रुपये में युभ्रा की टिकटें पाएँ. अभी अपनी टिकटें बुक करें. 20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली युधा का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है और इसे फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखा है.
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करती है. सिद्धांत ने युना का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है, जबकि मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, युना में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं.