वायरल वीडियों में ताश खेलते नजर आए एडीओ

By
On:

सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर के दफ्तर में भले ही कामकाज ना हो। किन्तु ताश का गेम जरूर होता है। ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियों की पुष्टि नवभारत नही करता है।

वायरल वीडियों में जनपद पंचायत में एडीओ के पद पर पदस्थ एक सेवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ बैठकर ताश खेलते हुए वीडियो में दिख रहे हैं । देवसर जनपद पंचायत में एडीओ के पद पर पदस्थ रामजी मांझी अपने तीन साथियों के साथ बैठकर ताश के 52 पत्तों का आनंद ले रहे हैं। जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

बताया गया कि यह वीडियों तीन दिन पुराना है। जहां जनपद पंचायत के शासकीय दफ्तर में यह ताश का गेम चल रहा था। इस मामले पर जब जनपद सीईओ संजीव तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियों अब तक हमने नहीं देखा है। अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो शासकीय आचरण की यह विरुद्ध है। हम वीडियों की जांच करके कार्यवाही करेंगे। फिलहाल यह भी वीडियों इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV