रक्षा औद्योगिक गलियारे में जोड़े मुरैना-दतिया

By
On:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षा मंत्री सिंह से की मुलाकात प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 30 अगस्त. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आज उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षा मंत्री सिंह से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में प्रदेश के दो सीमावर्ती जिले- दतिया और मुरैना को भी शामिल किया जाए.

उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों में इस क्षेत्र के निवेश की अपार संभावनाएं हैं. डॉ. यादव ने श्री सिंह को जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताई गई थी. उन्होंने इस निवेश को स्वीकृत करने का अनुरोध किया जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV