सिल्ली के चारों कोनों में चांदी रहती थी लेकिन बीच में दूसरी धातु भर दी जाती थी. इसी चांदी के एवज में 40 हजार रु के जेवरात खरीद लिए गए. लेकिन समय रहते मामला खुल जाने पर कारोबारियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार नकली चांदी की बिक्री कर उसके बदले में जेवर लेने वाले आरोपी नीरज सोनी पिता शेर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गोविंद नगर मथुरा को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के कब्जे से कए अदद कच्ची चांदी की सिल्ली भी बरामद की गई है. इस मामले में फरियादी विवेक सोनी 24 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. विवेक ने अपनी शिकायत में बताया था कि नीरज सोनी उसके पास कच्ची चांदी की सिल्ली लेकर टंच कराने आया था. सिली के कोने से टंच कार्रवाई करने के बाद उसे प्रमाण पत्र दे दिया गया.
जिसे लेकर नीरज हनुमान चौक पर स्थित संतोष सोनी की दुकान पर गया और सिल्ली के बदले उसने पायल बिछिया जैसे 40 हजार रु के जेवरात खरीद लिए. लेकिन बाद में जब संतोष ने उक्त सिल्ली की टंच कार्रवाई कराई तो कोने में चांदी लेकिन बीच में अन्य धातु पाई गई. इसी दौरान एक बार फिर से चांदी की सिल्ली को टंच कराने के लिए नीरज वहां पहुंच गया. लेकिन इस बार कारोबारियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. नीरज ने पुलिस को बताया कि वह जबलपुर में किराए का कमरा लेकर रहता है और सिल्ली बेचने का कारोबार करता है.