Rewa News : माल सहित दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By
On:

रीवा, बिछिया थाना अन्तर्गत लक्ष्मणबाग मोड़ के पास दुकान का ताला तोड़ कर सामान और नगदी सहित चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया.

30-31 अगस्त की दरम्यानी रात्रि तकिया बिछिया रीवा निवासी मूरेहपार पिता हामिद खान की लक्ष्मणबाग मोड के पास सुल्तान बिल्डिंग के सामने स्थित दुकान का ताला लोड़‌कर राजश्री से भरी बोरी एवं काउन्टर में रखे हुये नगदी 15000 रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना बिछिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

मामले की विवेचना दौरान घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी बिछिया द्वारा पुलिस टीम भेज कर शहर के शातिर आदतन अपराधी उस्मान आलम सिद्दीकी उर्फ छोटे पिता इरफान आलम सिद्दीकी उम्र 21 वर्ष निवासी पहलवान डेयरी के पीछे बिछिया थाना बिछिया को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूंछताछ की गयी.

आरोपी द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी की निशादेही पर घटना में चोरी गये मशरूका एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अन्दर राजश्री पान मशाला गुटखा एवं उसी पान मशाला में उपयोग बाली 10 पैकेट तम्बाकू एवं नगदी रुपये बरामद किया जाकर किया जाकर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तर किया गया. जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया. पकड़ा गया बदमाश रीवा शहर का शातिर आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना बिछिया में पूर्व से मारपीट के ०७ एवं एन. डी. पी. एस. एक्ट का 01 अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV