सीएचपी ब्लॉक-बी गोरबी में हादसा

By
On:

सिंगरौली। एनसीएल परियोजना ब्लॉक-बी गोरबी के सीएचपी के साईड पम्प नम्बर दो के पास हादसे में एक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने कामकाज बन्द कराते हुये धरना शुरू कर दिया है। मौके पर एसडीओपी मोरवा केके पाण्डेय एवं गोरबी चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले को सुलझाने में लगे रहे।

जानकारी के अनुसार ग्राम लोटान गांव निवासी दिग्विजय बैस पिता शिवकुमार बैस उम्र 25 वर्ष एनसीएल परियोजना ब्लॉक-बी गोरबी के सीएचपी साईड पम्प 2 के पास निर्माणाधीन सीएचपी पर चढ़ तार खीच जोड़ने का कार्य कर रहा था कि अचानक बैलेंस बिगड़ने से भारीभरकम पम्प के युवक नीचे चला गया और पम्प के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

यह घटना आज दिन बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। घटना के बाद मृतक के परिजन व गांव के लोग सीएचपी के बाहर शोरशराबा शुरू कर दिये। साथ ही आरोप है कि उक्त सीएचपी में कार्य ठेकेदार रामसागर मौर्या करा रहा है। यहां भी श्रमिकों को सेफ्टी के सामान नही दिये जाते हैं। ठेकेदार हमेशा श्रमिको पर ऑख तरेरता रहता है। इधर उनकी मांग है कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी दिलाई जाए। घटनास्थल पर एसडीओपी व चौकी प्रभारी पहुंच लोगों को समझाने बुझाने एवं शांत कराने के काम में जुट गए। वही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV