चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर,करीब 38 लाख रुपये के जेवर और कैश

By
On:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने भोपाल से चोरी कर भागने वाले एक शातिर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, आरोपी ड्राइवर है और उसने अपने ही मालिक के घर को निशाना बनाया था और फरार हो गया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है करीब 38 लाख रुपये कीमत के आईफोन आदि बरामद किए गए हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

शहर में पुलिस को चकमा देकर वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है, एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने सभी मातहतों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चेकिंग, रात्रि गश्त, मुखबिर तंत्र किया जाए जिसे अच्छी व्यवस्था में रखा जाए जिसका सार्थक परिणाम हो।

दरअसल सीएसपी मुरार राजीव जांगले के मार्गदर्शन में थाटीपुर थाना टीआई महेश शर्मा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की यामाहा आर1-5 मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दिया, जिसके हाथ में महेंद्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना खनियादाना जिला शिवपुरी था।

उसके हाव-भाव देखकर पुलिस को शक हुआ, इसलिए पुलिस ने उसकी और उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली, पुलिस को युवक की जेब से एक फोन और एडिडास पिट्टू बैग में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ करीब 17.5 लाख रुपये नकद मिले आईफोन समेत एक अन्य फोन और 02 राडो कंपनी की घड़ियां मिलीं, जिनकी कुल कीमत करीब 38 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने जब दीपक यादव से इतने सामान के बारे में पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की फिर उसने बताया वह जिला भोपाल के चुनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाले चिराग त्यागी के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था, 4-5 दिन पहले उनके घर से अलमारी में से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करके लाया है। थाटीपुर पुलिस द्वारा भोपाल के चुनाभट्टी थाने से सम्पर्क किया गया तो मालूम चला कि वहां चोरी का अपराध दर्ज है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस आरोपी दीपक यादव से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है, पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV