तेज रफ्तार ट्रक में ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर,10 मजदूर की मौके पर हुई मौत

By
On:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर नाले में पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

भदोही से मजदूर छत की ढलाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वाराणसी के रामसिंहपुर मिर्जामुराद अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.ये हादसा गुरुवार रात एक बजे के करीब हुआ है।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV