आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आगरा में एक्सप्रेसवे पर कार में एक लड़की से छेड़छाड़ की गई. दरअसल, न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती को शैक्षिक प्रमाणपत्र देने के बहाने लखनऊ बुलाया गया और एक्सप्रेस-वे पर कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस दौरान उसके फोटो खींच लिए गए साथ ही वीडियो भी बना लिए।
फिर धमकी देकर भगा दिया। युवती ने दो लोगों के खिलाफ पारा थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर घर बैठे शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाने का विज्ञापन देखा था. दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर राकेश कुमार नामक युवक से बात हुई. आरोपी ने कहा कि वह 30 हजार रुपये में बिना परीक्षा दिए शैक्षिक प्रमाणपत्र बना देगा।
इसमें उनके सहयोगी श्रीनिवास मदद करते हैं. पीड़िता ने उसके बताए गए यूपीआई खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। युवती को व्हाट्सएप पर उसके नाम से बना एक शैक्षिक प्रमाणपत्र भेजा गया. कहा गया कि 10 मई को लखनऊ आकर सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर जाओ।
एक्सप्रेस-वे पर मिले कार सवार दो आरोपी
युवती के अनुसार आरोपियों ने उन्हें पारा स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के पास बुलाया और गाड़ी का नंबर भी दिया। वह लखनऊ पहुंचीं और कार सवार राकेश व श्रीनिवास से मुलाकात हुई. आरोपी कार लेकर वहां से निकले और सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी. आरोप है कि श्रीनिवास ने दुष्कर्म किया, आरोपी राकेश बाहर खड़ा रहा. आरोपियों ने युवती के अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिए। शिकायत करने पर इन्हें वायरल करने की धमकी दी।
धमकी देकर भाग गया
दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपी युवती को एक्सप्रेस-वे पर छोड़कर भाग गए। युवती का आरोप है कि उन्होंने थाना न्यू आगरा में शिकायत की. मगर, पुलिस ने घटनास्थल लखनऊ का बताकर टरका दिया। इसके बाद पारा थाने पहुंचकर शिकायत की. शनिवार को पारा पुलिस ने राकेश और श्रीनिवास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियाें की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।