Singrauli News: आधी रात पशु तस्करी का भण्डाफोड़
कत्लखाने में ले जाई जा रही थी आधा दर्जन भैंसे, रस्सियों से जकड़ी मिली भैंसे

देवसर । जियावन पुलिस ने गस्त के दौरान एक पिकअप वाहन से आधा दर्जन भैंसों को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार जियावन थाना में पदस्थ उप निरीक्षक गुरूवार एवं शुक्रवार की आधी रात को गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में पशुओं को क्रुरता पूर्वक भर कर बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा है। उप निरीक्षक ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी देवसर को देते हुये पुलिस टीम के साथ निगरानी शुरू कर दिया। इसी दौरान सरपतही गांव के कमलेश साहू के घर के पास पहुंचा जहां सरई तरफ से एक सफेद रंग की पीकप क्रमांक एमपी 66 जी 2284 आ रहा था, जो पुलिस वाहन को देखकर पिकअप को कमलेश साहू के घर की ओर जंगल तरफ जाने वाली रोड में मोड़ते हुये चालक वाहन छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस पीछा करती रही। अंत में पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये तलाशी ली गई। जिसमें उक्त वाहन के अंदर आधा दर्जन भैंस जिसमें 5 पडवा शामिल हैं। उन्हें रस्सियों से क्रुरता पूर्वक बंाधा गया था। भैंसों को बरामद कर पिकअप वाहन को जप्त करते हुये पुलिस ने चालक के विरूद्ध अपराध धारा 11 (ड.)(च) पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू करते हुये अज्ञात चालक एवं के्रता-विक्रेता के तलाश में लगी हुई है।




