Singrauli NH-39 के फुटपाथ पर कब्जों पर सख्ती
देवसर बाजार में प्रशासन का पैदल मार्च, तहसीलदार व टीआई की चेतावनी, अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई

सिंगरौली । नेशनल हाईवे सीधी-सिंगरौली 39 के फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त नजर आया। देवसर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से आज दिन गुरूवार को तहसीलदार एवं थाना प्रभारी टीआई देवसर ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और कब्जाधारियों को सख्त हिदायत दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सार्वजनिक मार्ग और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों एवं ठेला-गुमटी संचालकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। बताया गया कि पूर्व में भी कई बार समझाइस दी जा चुकी है, इसके बावजूद फुटपाथों पर कब्जे बने हुए हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी देवसर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही।



