मध्य प्रदेश

Singrauli News : कलेक्टर का स्वास्थ्य सेवको को दो टूक, अपने दायित्वो का करें निर्वहन

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के कार्यो का किया समीक्षा, अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने का किया इशारा

Join WhatsApp group

सिंगरौली । कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य संबंधित पैरामीटरो की जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभाग द्वारा जानकारी लेने के पश्चात निर्देशित किया कि सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का अमला क्षेत्रो का नियमित रूप से भ्रमण करे। साथ ही विभागो द्वारा संचालित किए जा रहे जन हित कार्यक्रमो एवं स्वास्थ्य संबंधित पैरामीटरो के तहत कार्य कर प्रगति लायेे। साथ ही कहा कि मेरे द्वारा भी औचक रूप जिला अस्पताल सहित पीएसी एवं सीएचसी का निरीक्षण किया जायेगा। निर्धारित समयो पर चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे एवं अपने दायित्वो का निर्वहन करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण एवं कुपोषित बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप ब्लॉकवार स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती कराई जाये।

साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समय पर इनका टीकाकरण स्वास्थ्य चेकअप भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमो के माध्यम से शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से प्रकरणो का फॉलोअप करे। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं उनके पैरामीटरो के प्रगति की जानकारी से अवगत करायें । बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डीपीओ जीतेन्द्र गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *