मध्य प्रदेश

Singrauli News : कोतवाली में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

मृतक का सुसाइड नोट आया सामने, रेप केस में फसाने युवती के पिता-भाई 5 लाख की कर रहे थे मांग, कोतवाली में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर अवैध वसूली करने का लगाया आरोप

Join WhatsApp group

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में एक्स गर्लफे्रंड और उसके पिता-भाई की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव घर में ही फांसी के फंदे में झूलता मिला। उसके पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने अपनी एक्स गर्लफे्रंड और उसके पिता के साथ होने वाले पति पर ब्लैकमेलिंग करने की बात लिखी है। वही गुस्साएं परिजनों ने कोतवाली में शव रखकर आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग सहित हत्या के धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

कोतवाली थाना बैढ़न के समीपी बलियरी में आज दिन शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे 20 वर्षीय प्रेम कुमार शाह ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक की मॉ को लगी। जहां उसने बदहवास हालत में घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मेरे मरने का कारण मेरी एक्स गर्लफे्रंड रिया (परिवर्तित नाम) और उसका बॉयफे्र्रंड सुरेश केवट है। रिया के पिता और भाई मुझे धमकाते हैं कि 5 लाख रुपए नहीं देगा तो बेटी से कहकर रेप केस में फंसा देंगे और जान से मार देंगे। रिया मुझसे रुपए लेकर सुरेश से शादी करना चाहती थी। मृतक के चाचा रमेश शाह ने आरोप लगाया कि रिया व उसका भाई एवं पिता और होने वाला पति कई वर्षो से उसे ब्लैकमेल कर पैसे ले रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक प्रेम शाह पर मार्च महीने में एसटी-एससी का मामला दर्ज हुआ था।

थाने के भीतर शव रखकर प्रदर्शन

प्रेम के सुसाइड से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली थाने के भीतर शव रखकर हंगामा कर दिया। परिजन आरोपियों पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। परिजन का कहना है कि जैसे कार्रवाई लड़कों के साथ की जाती है, वही लड़की के साथ भी होना चाहिए। वहीं पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तब कहीं जाकर परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, वह अपनी मॉ का इकलौता बेटा था।

पुलिस की हो गई बोलती बंद

पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को शमशान घाट ना ले जाकर थाना के भीतर शव रख कर हंगामा शुरू कर दिए। इस दौरान करीब 2 सैकड़ा से अधिक लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करने लगे। हंगामा इतना बड़ा की कई चौकियों के चौकी प्रभारी देखते ही देखते मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करवाने की बजाय हीलाहवाली कर रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि यह आरोपियों को बचा रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को जैसे सांप सूंघ गया हो, सब बात सुनकर मुख दर्शन बने नजर आए। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस अवैध रेत, मिट्टी, गांजा, हेरोइन सहित शराब के अवैध कारोबार में लगी है। यही वजह है कि लगातार शहर में अपराध बढ़ रहा है। पुलिस अभी भी अपराधियों को पकड़ने के बजाय अपने अवैध कामों की वसूली में ज्यादा सक्रिय हो जाएगी।

इनका कहना:-

बीती रात प्रेम शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं, मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक की महिला मित्र और उसके परिजन उसे प्रताड़ि़त करते थे, जिसकी वजह से वह फांसी लगाया है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के आरोप के साथ मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।
पुन्नू सिंह परस्ते
सीएसपी, विंध्यनगर

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *