मध्य प्रदेश

पैसा नहीं मिलने पर प्रसूता को बीच रास्ते में ही छोड़ा

सीएमएचओ ने बीएमओ से मांगा जांच प्रतिवेदन

Join WhatsApp group

रीवा. स्वास्थ्य विभाग में आम जनों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से तमाम तरह की योजनाएं संचालित की गई हैं इसके बावजूद उसकी क्या स्थिति हैं इसका अंदाजा उसी से लगाया जा सकता है कि प्रसूता के परिजनों से 500 रु. अतिरिक्त नहीं मिलने पर जननी एक्सप्रेस से महिला को नवजात समेत बीच रास्ते में ही उतार दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ में प्रसूति के लिए भर्ती गुढ़ क्षेत्र के बरसैता गांव निवासी स्मृता पटेल पति सतेन्द्र पटेल 29 वर्ष को प्रसूति के बाद गांव छोड़ने का जिम्मा जननी एक्सप्रेस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सौंपा गया था. अस्पताल से एम्बुलेंस में बैठाने के बाद चालक ने प्रसूता के परिजनों से अतिरिक्त 500 रुपये की मांग की. जब प्रसूता के परिजनों ने यह रकम देने में असमर्थता जाहिर को तो बीच रास्ते में छोड़कर चला गया. मामला प्रकाश में आने पर सीएमएचओ डा. संजीव शुक्ल ने जननी एक्सप्रेस के चालक को तत्काल बखास्त करने तथा बीएमओ को घटना का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *