मध्य प्रदेश

Singrauli News: छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

15 सूत्रीय मांग पत्रों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, प्रदर्शन में अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं रहे शामिल

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न में आज दिन मंगलवार को छात्रवृत्ति की मांग सहित 15 सूत्रीय विभिन्न समस्याओं को लेकर के एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के छात्रों ने सिंगरौली में कलेक्ट्रोरेट के सामने प्रदर्शन किया और 15 मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

अनुसूचित जाति-जनजाति संगठन के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर कोल ने बताया कि जिले में छात्रों को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां छात्रों को सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति 2024-25 बजट के कारण अब तक नहीं मिल पाई है, इसके अलावा मांग की गई है कि पिछड़ा वर्ग छात्रावासों की सीट को 50 से बढ़कर 100 किया जाए और साथ में हॉस्टल में मैस की भी व्यवस्था महाविद्यालय की तरह की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बलियरी का जो छात्रावास है, वह भारत गैस गोदाम के ठीक बगल में है और पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है। गैस गोदाम से निकलने वाली गैस लगातार हॉस्टल में रह रहे छात्रा भयभीत रहते हैं, कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए।

इसके अलावा छात्रावासों के निरीक्षण के लिए एक शैक्षिक प्रशासनिक टीम का गठन किया जाए, जिससे छात्रावास में चल रही गतिविधियों को ठीक किया जाए, लैपटॉप वितरण योजना में सड़कों का परिवर्तन करके एससी-एसटी मेघावी छात्रों की प्रतिशत को 75 प्रतिशत से घटकर 60 प्रतिशत किया जाए, इसके अलावा जिले में संचालित जूनियर-सीनियर बालक छात्रावास में स्पोकेन इंग्लिश की कोचिंग प्रारंभ की करवाई जाए। इन मांगों के सहित कुल 15 मांगों का ज्ञापन छात्रों ने सौंपा है। सभी छात्रावासों पुस्तकालय भवन का निर्माण हो, भोजन के लिए एक व्यवस्थित मेनू तैयार हो और छात्रावासों में भोजन की व्यवस्था कराई जाये। कन्या छात्रावास में सीसीटीव्ही कैमरे का समय-समय पर मरम्मत कराया जाये।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *