Singrauli News: मार्शल के टक्कर से नाना-नाती की दर्दनाक मौत
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बसनिया मुख्य मार्ग में हुआ सड़क हादसा, बाईक में सवार थे मृतक, मार्शल वाहन चालक पुलिस के हिरासत में

सिंगरौली । चितरंगी-दुधमनिया मार्ग के बसनिया मुख्य मार्ग में शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे एक मार्शल वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुये मोटरसाइकिल सवार नाना-नाती को जोरदार टक्कर मार दिया। जहां बाईक में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं मार्शल वाहन चालक को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दबोचते हुये पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गेरूई निवासी रामधनी पिता महिप सिंह गोड़ उम्र 66 वर्ष अपने नाती गुल्लु प्रसाद सिंह पिता महिपाल सिंह उम्र 32 वर्ष के पास किसी कार्य के लिए मोटरसाइकिल से मोरवा आये हुये थे। आज दोपहर के वक्त रामधनी अपने नाती के साथ मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडए 8698 में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे कि बसनिया सड़क मार्ग में सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मार्शल वाहन क्रमांक यूपी 62 एल 2782 के चालक बंसत कुमार गोड़ ने जोरदार टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल सवार रिश्ते के नाना-नाती रामधनी एवं गुल्लु सिंह सड़क से करीब 20 मीटर दूर गेंद की तरह उछल कर गिर पड़े। इस भीषण सड़क हादसे में गुल्लु एवं रामधनी सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं जहां पर वारदात घटना घटित हुई, वहां आसपास लोग भी मौजूद थे। मार्शल वाहन चालक को घेराबंदी कर दबोचते हुये चितरंगी पुलिस को सूचना दी। मौके से चितरंगी पुलिस पहुंच दोनों शव के साथ-साथ बोलेरो वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी के लिए भेज दिया गया।
००००
बॉक्स
उछल कर 20 मीटर दूर गिरे नाना-नाती
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मार्शल वाहन की गति करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम नही रही होगी। जिस वक्त यह हादसा हुआ मोटरसाइकिल गेंद की तरह हवा में उछली और करीब 20 मीटर दूर जा कर गिरे। वहीं बाईक में सवार नाना एवं नाती के सिर में गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने आगे बताया कि दोनों वाहन काफी स्पीड में थी। इसीलिए यह सड़क हादसा हुआ।
०००००
इनका कहना
ग्राम गेरूई निवासी रामधनी सिंह गोड़ एवं गुल्लु प्रसाद मोरवा से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहेे थे कि बसनिया सड़क मार्ग में मार्शल वाहन के चालक ने सामने से ठोकर मार दिया। जहां दोनों लोगों की मौत हो गई। मार्शल वाहन चालक को कब्जे में लेकर पूछतांछ की जा रही है। वही दोनों शवों का पीएम कराने के लिए सीएससी चितरंगी में भेज दिया गया।
सुधेश तिवारी
निरीक्षक, थाना चितरंगी




