Singrauli News: मोटर साइकिल के डिग्गी से 63 शीशी सिरप जब्त

चितरंगी। स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी के मोटरसाइकिल के डिग्गी से 63 सीसी प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरफ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चितरंगी टीआई सुधेश तिवारी के अनुसार मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि गढ़वा तरफ से एक युवक प्रतिबंधित कोडिय युक्त कप सिरफ बेचने जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम रवाना की गई और बस स्टैण्ड के पास संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोचते हुये मोटरसाइकिल के तलाशी के दौरान डिग्गी से प्रतिबंधित कोडिन युक्त ऑनरेक्स कप सिरफ 63 सीसी जप्त कर आरोपी विनोद कुमार बैस पिता लोकमणि बैस उम्र 27 वर्ष निवासी रजदहा को गिरफ्तार करते हुये उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट 8, 21, 22 के तहत अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई के अलावा एएसआई सतीस दीक्षित, आरक्षक वीरप्रताप सिंह, सुभाष पाल, राजेश मिश्रा, मुकेश पाण्डेय, शुभम पटले की भूमिका सराहनीय रही।




