मध्य प्रदेश

MP News : ड्यूटी पर तबीयत बिगड़ी, मौत

हृदय घात की संभावना, पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Join WhatsApp group

सतना . थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक के सीने में अचानक तेज दर्द उठा. जिसकी वजह से वे नीचे गिर गए. फौरन उपचार के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने जांच करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रधान आरक्षक का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

कोलगवां थाने में बतौर प्रधान आरक्षक पदस्थ शिव प्रसाद साकेत हर रोज की तरह गुरुवार को भी अपना कार्य कर रहे थे. कुर्सी पर बैठकर नियमित कार्य करने के दौरान शाम के लगभग 4 बजे अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा. देखते ही देखते वे अचेत हो गए और नीचे गिर पड़े. उनकी हालत को देखते हुए थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने फौरन उन्हें संभालने का प्रयास किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान आरक्षक को आनन-फानन में उपचार के लिए बिरला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा जांच करते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का अस्पताल में जमावड़ा लगना शुरु हो गया. जिसके बाद मृत आरक्षक के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में लाया गया. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंच गए. एसपी द्वारा प्रधान आरक्षक के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि दुःख की इस घड़ी में सतना पुलिस उनके साथ हर कदम पर खड़ी है. वहीं दूसरी ओर पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सीधे जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपूरी कोठार भेजने की संपूर्ण व्यवस्था सहित अन्य आवयश्यक दिशा निर्देश एसपी द्वारा कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी को दिए गए. जहां पर शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही मृत आरक्षक के परिजन सतना पहुंच गए. शव को देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि शिव प्रसाद इस तरह पलक झपकते ही उन्हें छोड़ कर चले जाएंगे. प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद अपने पीछे पत्नी सहित 3 बेटे और 1 बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ कर चले गए.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *