मध्य प्रदेश

MP News : करौंदिया के जंगल में मिली महिला की खोपड़ी और कंकाल

अज्ञात महिला की शिनाख्त कराने में जुटी सेमरिया पुलिस

Join WhatsApp group

सेमरिया। जिले के सेमरिया थानांतर्गत करौंदिया के जंगल में एक महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार आज करौंदिया गांव के समीप जंगल में एक महिला का मानव कंकाल देखा गया। यह इलाका गांव की बस्ती से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने मानव अस्थियां बिखरी देखीं। सिर की खोपड़ी और पैर की हड्डी लगभग 30 मीटर की दूरी पर पाई गईं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है। कंकाल के पास साड़ी, पेटीकोट और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली 6 नंबर की चप्पल मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी महिला का हो सकता है। यह खबर इलाके में फैलते ही सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा किस महिला का कंकाल है इसके प्रयास भी शुरू किए गए हैं।

10 वर्षीय बालक ने बताया अपनी मां – करौंदिया के जंगल में जब पुलिस कंकाल की विवेचना में जुटी थी उसी दौरान 10 वर्षीय अंकित पाल पहुंचा । उसने मंगलसूत्र, साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज, चप्पल, बाल देखकर कहा कि यह उसकी लापता मां उर्मिला पाल है। उसकी मां सीधी के बनिया कालोनी में रहती थी। करीब साल भर पहले गांव कोटा में गल्ला लेने आई थी और लापता हो गई थी। पुलिस इस मामले में भी विवेचना शुरू कर दी है।

इनका कहना है

हमें ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि करौंदिया के समीपी जंगल में मानव कंकाल मिला है। फिलहाल हम कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते। प्रथम दृष्टया यह मानव कंकाल महिला का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि उसके आसपास महिला से जुड़े हुए समान मिले। लेकिन इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही संभव होगी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है, जो कंकाल और उसके आसपास के साक्ष्यों की बारीकी से जांच में लगी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई और उसकी पहचान क्या है।

केदार परौहा थाना प्रभारी सेमरिया

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *