मध्य प्रदेश

Singrauli News: दो मालवाहक वाहन जप्त, RTO चेक प्वाइंट की कार्रवाई

Join WhatsApp group

सिंगरौली। आरटीओ चेक प्वाइंट्स सिंगरौली उड़नदस्ता की टीम की गहन जांच अभियान जारी है। आज दिन शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं चेक प्वाइंट्स प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें पीओएस मशीन का विभाग उपयोग कर लगभग 2 लाख 90 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार चेक प्वाइंट्स प्रभारी दो मालवाहक बिना परमिट वहान यूपी 96 टी 2334 एवं यूपी 66 डीटी 7479 शासन चौकी में सुरक्षार्थ खड़ी कर 60 हजार जुर्माना वसूल कर गाड़ी को रिलीज किया गया। कुल राजस्व 3 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये गये। चेक प्वाइंट्स प्रभारी एवं उनके टीम द्वारा लगातार यात्री बसों को भी चेकिंग कर आपातकालीन खिड़की, दरवाजे, व्हीसीटीडी पेनिक बटन और किराया सूची के साथ मैकेनिकल खराबी को दुरस्त करने का निर्देश दिया गया। वही आरटीओ अमला ने जन जागरूकता अभियान के तहत रेडियम रिफ्लेक्टर की मालवाहक गाड़ियों में लगाया हो। जिसमें दुर्घटना से मुक्ति मिल सके।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *