मध्य प्रदेश

Singrauli News : गजरा बहरा कोलयार्ड को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, धूल और प्रदूषण से लोग परेशान

Join WhatsApp group

सिगरौली । जिले के गजराबहरा कोलयार्ड में आज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन कर कई मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने साईड इंचार्ज रमीज खान के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे भी लगाए गए है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार आवेदन-निवेदन करने के बाद भी ना तो जिला प्रशासन और ना ही कंपनी प्रबंधन सुन रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोलयार्ड में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी भी नही दी जा रही है एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया जा रहा है। वही स्थानियों को कोयले का धूल व प्रदूषण डस्ट से लोग परेशान हैं।

आसपास के किसानों की फसल कोयले की धूल परत जमने से बर्बाद हो रही है। जल स्त्रोत कुआं, तालाब का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। हवा चलते ही कोयले की धूल पूरे वातावरण में फैल जाती है। जिससे पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया है। प्रदूषण से लोग कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ गये हैं। वही ग्रामीणों का आरोप है कि मजदूरों को 12 घंटे काम कराके 8 घंटे मजदूरी का भुगतान करते है। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर सरई तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिवस अंदर मांग पूरी नही हो पाई तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *