मध्य प्रदेश

MP News : सागौन की सिल्ली से लदे वाहन टबेरा ने दो वाहनों को कुचला

Join WhatsApp group

पन्ना। डी एफ ओ उत्तर वन मण्डल गर्वित गंगवार को सूचना मिली थी कि बायपास मार्ग की तरफ से सागौन तस्कर गिरोह सक्रिय है जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधीनस्थ अमले को दिए थे।

 

डी एफ ओ श्री गंगवार के निर्देशन में आज वन गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली की एक टबेरा गाड़ी में सागौन की सिल्लियां ले जायी जा रही है। उसी तारतम्य में आज प्रातः 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर वन स्टाफ द्वारा अजयगढ़ पन्ना रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास टवेरा वाहन एमपी 35 सी ए 2096 को आते देख उसका पीछा किया तो वह शहर की ओर भागन का प्रयास किया और धाम मोहल्ला में प्राणनाथ मन्दिर के सामने टवेरा वाहन द्वारा रिहायशी लोगों की 2 दोपहिया वाहनों को कुचलते हुए आरोपी टवेरा वाहन छोड़कर भाग गए। जिसकी वन अमले ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर टवेरा वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें सागौन लकड़ी 4 नग लगभग 0.277 घ.मी. रखी पाई गई। जिसके पश्चात टवेरा वाहन और सागौन लकड़ी को जप्त कर वन अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिक, 13/15 नितिन राजौरिया, परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज महरूब खान, वनरक्षक संदीप सिंह चैहान, अमान सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, अर्पित चैरसिया, सुरक्षा श्रमिक चंद्रपाल और कल्लू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *