सागोन की लकड़ी परिवहन करते हुए दो आरोपियों को वन विभाग पकड़ा
वन विभाग ने दो आरोपी को पकड़ कर की कार्रवाई

अजयगढ़/पन्ना 11 मार्च। धरमपुर के जंगल अपनी वैस कीमती इमरती सागोन की लकड़ी के लिए जाने जाते हैं जिसमें कुढरा महेवा बीच में पर्याप्त मात्रा में घनत्व के जंगल है जो हमेशा लकड़ी चोरों के निशाने पर रहते है।
‘कुछ दिनों से लकड़ी चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर डीएफओ गर्वित गंगवार के दिशा निर्देशन मे धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल ने अपने बनअमले को गश्ती दल बढ़ाने के निर्देश दिए एवं प्रातः कालीन गस्त के भी निर्देश दिए 11 मार्च को प्रातः कालीन अगस्त के दौरान सुवह पांच वजे करीव बन अमले को एक मोटरसाइकिल में सागौन की लकड़ी ले जाते हुए दो लोग दिखाई दिए जिसको वन विभाग ने रोक कर पकडा उनसे पूछताछ की उन्होंने अपना नाम लक्ष्मण सिंह पिता राम किशोर लोध निवासी धरमपुर कल्लू सिंह पिता चंदन सिंह निवासी धरमपुर वताया महेवा बीट के कच्छ क्रमांक पी 54 के क्षेत्र भैरव बाबा घाट के पास अवैध सागोन की लकड़ी का परिवहन एमपी 35 एम के 6575 मोटरसाइकिल से करते हुए पकड़े गए वन विभाग ने सागौन की लकड़ी मोटरसाइकिल दो आरोपी को पकड कर वन अपराध कायम कर कार्रवाई की इस कार्यवाही में वैभव सिंह चंदेल मनीष शुक्ला राजाराम कोदर अर्पित रूसिया राम खगेश पटेल सहित सुरक्षा श्रमिक वन विभाग का अमला मौजूद रहा।